Campaign against Narcotics/Drugs

According to the intention of Superintendent of Police Bilaspur Santosh Kumar Singh, the action and awareness program is going on continuously under the Nizat campaign in the district, along with the continuous awareness campaign being run by the police among the common citizens, people were told about the ill-effects of drugs. This campaign and awareness campaign of Bilaspur Police against drugs will continue continuously.

डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन के द्वारा निजात अभियान के तहत ग्रामीण श्चेत्रो में जनजागरूकता अभियान चलाये जाने पर संस्था के संस्थापक श्री दुलाल मुख़र्जी ने दिया जोर सभी सदस्यों को दि जानकारी |

निजात अभियान से जुड़ने के लिए बिलासपुर पुलिस के सोशल मिडिया को फॉलो करे 

TwitterFacebook

"नशीले पदार्थो को कहे ना जिंदगी को कहे हाँ"

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के मंशा अनुरूप जिले में निजात अभियान के तहत कार्यवाही और जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी है इसी कड़ी में सरकंडा थाना में नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है साथ ही आम नागरिकों के बीच पुलिस के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा इसी डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन संस्था द्वारा बिलासपुर में इस अभियान निजात के संबंध जनजागरूकता अभियान में भागीदारी निरंतर सुन्स्कित कर रही है साथ ही साथ संस्था के सभी सदस्यों सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को भी विस्तार से बताया गया और लोगों नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की यह मुहिम तथा जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगी, जिसमे डीएमवीवी भारतीय महिला शक्ति फाउंडेशन इस अभियान में अपना समर्थन देगी |#निजात अभियान के तहत कार्यवाही और जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी।
•जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है साथ ही आम नागरिकों के बीच पुलिस के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा।

@SantoshSinghIPS @BilaspurDist 

निजात