DMVV BHARTIY MAHILA SHAKTI FOUNDATION ®️  

An ISO 9001 : 2015 Certified Non Governmental Organization 

About Us

DMVV BHARTIY MAHILA SHAKTI FOUNDATION is working for the welfare of the society through this organization. We help poor and needy students of primary and higher education by providing guidance, counseling or individual scholarship for vocational training. We give financial or any kind of help by giving free food or distributing books and clothes to people suffering from natural calamities and also provide legal aids to poor women. We work for the development of women by providing various facilities like health, education, employment and also to help them through this foundation.

 Helpline Number 01169261900

मोबाइल एप्प को डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक को टच करे Mobile App 

Thank you for contacting DMVV BHARTIY MAHILA SHAKTI FOUNDATION  (NGO) - Estd. - 2022.

आवश्यक सूचना:

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

दोस्तों DMVV BMS FOUNDATION के नाम से मिलते जुलते कई नकली संस्थान देश में सक्रिय है। उन संस्था प्रमुखों द्वारा उनके संस्थान को DMVV BMS FOUNDATION बताते हुए लोगों को गुमराह किया जा रहा है। अतः ऐसे गुमराह करने वाले व्यक्तियों/ संगठनो से बचे एवं अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति/ संगठन द्वारा DMVV BMS FOUNDATION के नाम से ठगी का शिकार बनते है तो डीएमवीवी बीएमएस फाउंडेशन मुख्यालय जिम्मेदार नही होगा।

Regards:-

DMVV BHARTIY MAHILA SHAKTI FOUNDATION Headquarters

www.dmvvbmsfoundation.org

Helpline Number- 01169261900 Email Id- info.dmvvbmsfoundation@gmail.com 

आम जनता से एक अपील 

सभी नागरिकों से एक अपील वर्तमान में डिजिटल प्लेटफार्म जैसे – कुटुंब एप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया में ठग गिरोह बहुत ही तेजी से सक्रिय है और नटराज पेंसिल कंपनी में जॉब देने के नाम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओ एवं परिवारों को टारगेट कर उन्हे नोकरी का झांसा देकर उनसे भारी रकम का ठगी करते है साथ ही साथ गिरोह के किसी भी सदस्य जिनका नंबर नोकरी के नाम पर किए गए पोस्ट में दर्शाए रहता है आम जनता ऐसे नोकरी के पोस्ट को देखकर जल्दबाजी संपर्क करने का प्रयास करते है और संपर्क होते ही ठगी गिरोह के सदस्यो द्वारा कुटुंब एप्प में लॉगिन कर उनके नंबर से या तो नया आईडी बना कर या तो पहले से यदि आईडी किसी अन्य ग्रुप कम्यूनिटी में सक्रिय है तो उस कम्यूनिटी ग्रुप में अपने उस नोकरी के ad को साझा करते है जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके ये गिरोह उस नंबर से लोगो को टारगेट करने के लिए अन्य अन्य कम्यूनिटी ग्रुप में जुड़ कर पोस्ट और मैसेज करते है ऐसा ही हमारे संस्था के नाम DMVV BHARTIY MAHILA SHAKTI FOUNDATION के नाम से भी कुटुंब एप्प कम्यूनिटी ग्रुप सक्रिय है जिसमे अधिकतम हमारे संस्था के मूल सदस्य जुडे हुए है जिसमे विगत कई दिनों भारी संख्या में बहुत ही तेजी से इस प्रकार का पोस्ट साझा किया जा रहा है |

 

अत: सभी सदस्यो सहित सभी नागरिकों से हमारी संस्था अपील करती है की आप किसी को भी किसी भी प्रकार का OTP (ओटीपी) साझा करने से बचे किसी भी प्रकार के नोकरी का झांसा देने वाले कंपनी के प्रोफाइल को पूरी तरह जांच करे एवं कोई भी संदेह होने पर तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत करे या हमारे मुख्यालय के 

Helpline Number - 01169261900 पर सम्पर्क कर सूचना दे |

Twitter
Link

Not seeing anything above? Reauthenticate

खंडवा - DMVV BMSF संस्था मध्यप्रदेश की राज्य प्रभारी ने दो लोगो की कोतवाली थाने में की शिकायत |

DMVV BHARTIY MAHILA SHAKTI FOUNDATION संस्था द्वारा संचालित योजना  स्व: रोजगार क्रांति योजना के समूह की महिलाओ को नि: शुल्क जोड़ा जाता है , एवं खण्डवा कार्यालय में पीड़ित महिलाओं , परिवार का नि: शुल्क समझाइस करवा कर उन्हे एक किया जाता है जिसमे मुख्यालय को सूचना प्राप्त है की मोनिका श्रीवास जी एवं फिरोज खान जी के द्वारा पीड़ित माताओं बहनों से अवेध वसुली किया जाता रहा है जब यह पुष्टि हुई तो मुख्यालय ने नियमावली के अनुसार इन दोनों को संस्था से निलंबित कर दिया था सभी पुष्टि होने के बाद पत्र भी जारी किया गया था , तत्पश्चात इन लोगो ने प्रशासन को झुट्ठी बात बता कर हमारे संस्था में शिकायत दर्ज कराई एवं माहोल खराब किया गया साथ ही साथ इन लोगो के द्वारा अभी भी अन्य राज्य, अन्य जिला के सदस्यो को भड़काया जा रहा है की दुलाल मुखर्जी, DMVV BHARTIY MAHILA SHAKTI FOUNDATION फ्रॉड है, ममता मोरे और दुलाल मुखर्जी को प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है बहुत मारा है इनलोगो को इस तरह का अफवाह फैला कर संस्था को बदनाम करने का बहुत बड़ा षड्यंत्र किया गया है आपके चैनल के द्वारा इस न्यूज में हमारे राज्य प्रभारी श्रीमती ममता मोरे जी के बयान को DMVV BHARTIY MAHILA SHAKTI FOUNDATION के मुख्यालय से मैं दुलाल मुखर्जी संस्थापक सह अध्यक्ष पुष्टि करता हुं |

YouTubeFacebookInstagramEmailLinkLinkTwitter